वेद मंत्रों के बीच युगल झांकी की प्राण प्रतिष्ठा
बलहा में भक्तिमय माहौल फोटो संख्या- 09 व 10परिचय- गाड़ी पर युगल जोड़ी रख नगर भ्रमण करते श्रद्धालु व रामायण पाठ करते पंडितगण सदर. बलहा मानीडीह के ग्रामीणों ने मंगलवार को तीसरे दिन दूल्हा-दुल्हिन सरकार (सीताराम) को नगर भ्रमण कराकर नवनिर्मित मंदिर में आचार्य रामहित बाबा के मंत्रोच्चारण से स्थापित कर दिया गया. इस अवसर […]
बलहा में भक्तिमय माहौल फोटो संख्या- 09 व 10परिचय- गाड़ी पर युगल जोड़ी रख नगर भ्रमण करते श्रद्धालु व रामायण पाठ करते पंडितगण सदर. बलहा मानीडीह के ग्रामीणों ने मंगलवार को तीसरे दिन दूल्हा-दुल्हिन सरकार (सीताराम) को नगर भ्रमण कराकर नवनिर्मित मंदिर में आचार्य रामहित बाबा के मंत्रोच्चारण से स्थापित कर दिया गया. इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा मंदिर प्रांगण से निकलकर मानीडीह, बलहा होते हुए पुन: मंदिर में पहुंचाया. वहां आचार्य द्वारा दूल्हा-दुल्हिन सरकार के पूजा-अर्चना कर स्थापित किया गया. रामहित बाबा ने बताया कि पहले दिन भगवान को गंगाजल, दूध, मधु, गोमूत्र आदि से स्नान करा संकल्पकर्ता अरुण पूर्वे ने धूप दीप दिखाकर पूजा पाठ की गयी. दूसरे दिन भगवान को शयन के लिए पूजा-अर्चना कर क्षीरसागर में रखा गया. मंगलवार को तीसरे दिन शंखनाद कर जगाया गया. यज्ञ स्थल पर बने सभी 11 संकुलों में सीताराम जय सीताराम के धुन गुंजायमान हो रहा है. श्रद्धालु मंडप का त्रिपेक्षण कर भीतर पहुंचते हैं. वहीं मंदिरों में पंडितों द्वारा 24 घंटे रामायण पाठ किया जा रहा है. इधर पंडालों में बने मंच से संत महात्माओं का प्रवचन चल रहा है.