कैंपस…. शिक्षा में पीएचडी के मामले में निष्पादन के लिए कमेटी गठित

दरभंगा. लनिामवि में शिक्षा में पीएचडी से संबंधित मामलों के निष्पादन के लिए प्रतिकुलपति की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी के संयोजक परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलानंद यादव ने बताया कि छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ केपी सिन्हा सहित सभी संकायाध्यक्ष इस कमेटी के सदस्य बनाये गये हैं. एक साथ दो नियमित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 9:03 PM

दरभंगा. लनिामवि में शिक्षा में पीएचडी से संबंधित मामलों के निष्पादन के लिए प्रतिकुलपति की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी के संयोजक परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलानंद यादव ने बताया कि छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ केपी सिन्हा सहित सभी संकायाध्यक्ष इस कमेटी के सदस्य बनाये गये हैं. एक साथ दो नियमित कोर्स में नामांकन, जांच को बनी कमेटी दरभंगा. लनामिवि में एक साथ दो नियमित पाठ्यक्रमों में नामांकन का एक मामला प्रकाश में आया है. कुलपति के निर्देश पर इसकी जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है. कुलसचिव डॉ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि लहेरियासराय स्थित डरहार निवासी सुधीर कुमार चौधरी पर एक साथ पीजी अर्थशास्त्र एवं एलएलबी के नियमित कोर्सों में नामांकन कराने की शिकायत पर कमेटी का गठन किया गया है. उप परीक्षा नियंत्रक डॉ हिमांशु शेखर इस कमेटी के संयोजक होंगे. वहीं छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ केपी सिन्हा एवं कुलानुशासक डॉ अजयनाथ झा इसके सदस्य बनाये गये हैं. कमेटी को जल्द से जल्द जांचकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है. बीएड परीक्षाफल की जांच को कमेटी गठित दरभंगा. लनामिवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के प्रकाशित बीएड परीक्षाफल में गड़बड़ी को लेकर प्रमीला कुमारी व अन्य की शिकायत पर जांच के लिए कुलपति के निर्देश पर कमेटी बनायी गयी है. कमेटी का संयोजक उप परीक्षा नियंत्रक डॉ हिमांशु शेखर बनाये गये हैं. जबकि सदस्य पीजी अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर डॉ आरके झा एवं छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ केपी सिन्हा को बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version