बीएसएफ जवान के अपहृत पुत्र की नहीं हुई बरामदगी

पुलिस कार्रवाई से निराश परिजन बेहाल दरभंगा. नगर थाना क्षेत्र के एमआरएम स्कूल के निकट प्रोफेसर कॉलोनी निवासी बीएसएफ जवान गणपति झा के अपहृत पुत्र को बरामद करने में जिला पुलिस अभी तक विफल रही है. ज्ञात हो कि रोज पब्लिक स्कूल के 9वीं कलस का छात्र आदित्य कुमार झा विगत 23 फरवरी से ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 9:03 PM

पुलिस कार्रवाई से निराश परिजन बेहाल दरभंगा. नगर थाना क्षेत्र के एमआरएम स्कूल के निकट प्रोफेसर कॉलोनी निवासी बीएसएफ जवान गणपति झा के अपहृत पुत्र को बरामद करने में जिला पुलिस अभी तक विफल रही है. ज्ञात हो कि रोज पब्लिक स्कूल के 9वीं कलस का छात्र आदित्य कुमार झा विगत 23 फरवरी से ही गायब है. पुलिस को अभी तक इस बाबत कोई जानकारी नहीं हो पायी है. परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूछने पर श्री झा ने पुलिस कार्रवाई पर निराशा जाहिर करते हुए कहा कि अपने पुत्र की बरामदगी को लेकर वह कई बार एसएसपी से तथा थानाध्यक्ष से मिल चुके हैं. उन्होंने बताया कि बिहार के डीजीपी से भी वे गुहार लगा चुके हैं. उनके बटालियन 45 बीएसएफ छत्तीसगढ़ के कमांडेंट आरके शर्मा ने भी इस बाबत एसएसपी से दूरभाष पर बात की है. उनके अनुसार एसएसपी ने उन्हें शीघ्र बरामद का आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस टीम अपने कार्य में लगी है.

Next Article

Exit mobile version