profilePicture

बाइक की ठोकर से दो जख्मी

जाले . जाले से चकौती होते हुए सनहपुर जाने वाली सड़क में कलवाड़ा कब्रिस्तान के समीप मंगलवार की सुबह अज्ञात बाइक की ठोकर से शाहपुर गांव का एहसान नामक एक अधेड़ जख्मी हो गया़ उसे इलाज के लिए उसके परिजन सिंहवाड़ा पीएचसी ले गए़ वहीं दूसरी घटना में कछुआ पंचायत के विनीत कुमार झा का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 10:03 PM

जाले . जाले से चकौती होते हुए सनहपुर जाने वाली सड़क में कलवाड़ा कब्रिस्तान के समीप मंगलवार की सुबह अज्ञात बाइक की ठोकर से शाहपुर गांव का एहसान नामक एक अधेड़ जख्मी हो गया़ उसे इलाज के लिए उसके परिजन सिंहवाड़ा पीएचसी ले गए़ वहीं दूसरी घटना में कछुआ पंचायत के विनीत कुमार झा का आठ वर्षीय पुत्र भी जख्मी हो गया़ उसे इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में डॉ गंगेश झा के यूनिट में भर्ती करवाया गया़ उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे डीएमसीएच रेफर किया गया़अध्यक्ष के लिए तीन व सदस्य के लिए 19 का हुआ नामांकन जाले. रतनपुर, कमतौल एवं मुरैठा में होने वाले पैक्स चुनाव के लिए मंगलवार को कुल बाइस लोगों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया़ मुरैठा पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए एक और प्रबंधकारिणी के लिए सदस्य पद के लिए तीन लोगों ने नामांकन किया़ वहीं कमतौल पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए दो और प्रबंधकारिणी के सदस्य पद के लिए बारह लोगों ने नामांकन किया़ रतनपुर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए कोई नया नामांकन नहीं हुआ़ प्रबंधकारिणी के सदस्य पद के लिए चार लोगों ने नामांकन किया़ इन पंचायतों में 20 मार्च को मतदान होगा़12 को होगा साक्षात्कार जाले. एमकेएस कॉलेज चंदौना में बीबीए की पढ़ाई के लिए नियुक्त होने वालेे शिक्षकों का साक्षात्कार 12 मार्च को कॉलेज परिसर में होगा़ यह जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ बुद्घदेव प्रसाद सिंह ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को वांछित प्रमाण-पत्रों के साथ दोपहर 11 बजे तक उपस्थित होने को कहा है़

Next Article

Exit mobile version