दिलावरपुर में पैक्स अध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचन तय

नामांकन पत्रों की हुई समीक्षा बहादुरपुर . प्रखंड क्षेत्र के सात पंचायतों में पैक्स चुनाव 20 मार्च को कराये जायेंगे. इसके लिए उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की बुधवार को समीक्षा की गयी. सात पंचायतों में से एक पंचायत दिलावरपुर में पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवार शिव नारायण यादव निर्विरोध घोषित किये जायेंगे. वहीं मेकनावेदा व बरूआरा पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 7:03 PM

नामांकन पत्रों की हुई समीक्षा बहादुरपुर . प्रखंड क्षेत्र के सात पंचायतों में पैक्स चुनाव 20 मार्च को कराये जायेंगे. इसके लिए उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की बुधवार को समीक्षा की गयी. सात पंचायतों में से एक पंचायत दिलावरपुर में पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवार शिव नारायण यादव निर्विरोध घोषित किये जायेंगे. वहीं मेकनावेदा व बरूआरा पंचायत में सदस्य पद के लिए चुनाव कराया जायेगा. हालांकि 12 मार्च को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गयी है. बीडीओ जितेंद्र कुमार ने दिलावरपुर पंचायत छोड़कर दो-दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. मालूम हो कि ओझौल में अध्यक्ष पद के लिए 4, तारालाही में 02, बरूआरा में 02, टीकापट्टी देकुली में 02, मेकनावेदा में 02 एवं वाजितपुर में 02 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. 20 मार्च को इन पंचायतों में चुनाव करायी जायेगी एवं 21 मार्च को मतगणना की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version