रांची की टीम फाइनल में

दूसरे सेमीफाइनल में रांची की टीम ने तरियांती (मनीगाछी) की टीम को 22 रनों से हरायाअलीनगर. एमसीसी हरियठ द्वारा संचालित टीभीएस टी 20 क्रिकेट कप प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में बुधवार को रांची की टीम ने तरियांती (मनीगाछी) की टीम को हरा फाइनल में स्थान पक्का कर लिया. जिसका मुकाबला 12 मार्च को बथिया (मनीगाछी) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 8:03 PM

दूसरे सेमीफाइनल में रांची की टीम ने तरियांती (मनीगाछी) की टीम को 22 रनों से हरायाअलीनगर. एमसीसी हरियठ द्वारा संचालित टीभीएस टी 20 क्रिकेट कप प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में बुधवार को रांची की टीम ने तरियांती (मनीगाछी) की टीम को हरा फाइनल में स्थान पक्का कर लिया. जिसका मुकाबला 12 मार्च को बथिया (मनीगाछी) की टीम से होगा. बुधवार को दूसरे सेमीफाइनल मैच रांची व बथिया की टीम के साथ खेला गया. जिसमें रांची की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट गंवाकर 172 रन का लक्ष्य दिया. 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए खेलने उतरी बथिया (मनीगाछी) की टीम 6 विकेट गंवाकर 150 रन ही बना सकी. इस प्रकार रांची की टीम 22 रनों से मैच जीत फाइनल में प्रवेश कि या. अच्छी बल्लेबाजी के लिए विजेता टीम के खिलाड़ी अभिषेक को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. दर्शकों से नुक्कड़ नाटक से सीख लेने कि की अपीलअलीनगर. जिला साक्षरता समिति की ओर से शांति कला जत्था की टीम संख्या 2 ने मध्य विद्यालय हरियठ, मध्य विद्यालय नरमा एवं उर्दू मध्य विद्यालय अलीनगर में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर महिला-पुरुष की असमानता को मिटाने, महिला साक्षरता दर को बढ़ाने एवं जन जन तक शिक्षा का संचार करने का आह्वान किया. टीम का नेतृत्व प्रखंड साक्षरता समिति के कार्यक्रम समन्वयक अरुण कर रहे थे. इसके टीम लीडर अविनाश कुमार, शिक्षक बांके बिहारी, विक्की बिहारी, कलाकार के रुप में सुनीता कुमारी, पूजा कुमारी आदि थे. इस अवसर पर मध्य विद्यालय अलीनगर के प्रधानाध्यापक, प्रखंड प्रमुख शकील अहमद, विद्यालय के प्रधान मों. शमीउद्दीन आदि ने नुक्कड़ नाटक का आनंद लिया और दर्शकों से अपील किया कि इस प्रस्तुति से लोगों को सीख लेनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version