घर में लगी आग, तीन झूलसे
घनश्यामपुर. प्रखंड क्षेत्र के तूमौल पंचायत के बिजहारा टोला मे मंगलवार की देर रात अगलगी की घटना से एक आवासीय घर पूर्णतया जलकर राख हो गया. वही पिता, पुत्र, पुत्री झुलस कर जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार उक्त टोला निवासी हरेराम चौपाल अपने परिवार के साथ घर मे सोये हुये थे कि आग की […]
घनश्यामपुर. प्रखंड क्षेत्र के तूमौल पंचायत के बिजहारा टोला मे मंगलवार की देर रात अगलगी की घटना से एक आवासीय घर पूर्णतया जलकर राख हो गया. वही पिता, पुत्र, पुत्री झुलस कर जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार उक्त टोला निवासी हरेराम चौपाल अपने परिवार के साथ घर मे सोये हुये थे कि आग की जलन से नींद टूटी. तब तक पूरे घर में आग फैल चुका था. आनन फानन में सबसे पहले अपने तीन वर्षीय पुत्री करिश्मा कुमारी को घर से निकाला. उसके बाद आठ वर्षीय पुत्र सुमेश कुमार चौपाल को निकालने मे सफल रहे. इसी क्रम में तीनों पिता, पुत्र, पुत्री झुलस गये. इलाज के लिए ग्रामीणों ने घनश्यामपुर प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में भरती कराया, जहां तीनों का इलाज चल रहा है. आग लगने का कारण घर में ढिबरी गिरने से बताया जा रहा है. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. सीओ ने बताया कि कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट आने के बाद अनुदान की राशि एवं अन्य सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.