माकपा ने किया भूख हड़ताल
हायाघाट . सीपीआइएम के शाखा चन्दनपट्टी के सदस्यों ने बुधवार को शाखा सचिव सैयद शोऐब रजा के नेतृत्व में मो़ इस्लाम, उस्मान, मो़ हीरा, मो़ कलाम ने सामूहिक भूख हड़ताल किया़ कुछ ही घंटा बाद बीडीओ उदय कुमार से वार्ता के बाद भूख हड़ताल समाप्त हुआ़ अंचल मंत्री बैद्यनाथ झा एवं शाखा सचिव सैयद शोएब […]
हायाघाट . सीपीआइएम के शाखा चन्दनपट्टी के सदस्यों ने बुधवार को शाखा सचिव सैयद शोऐब रजा के नेतृत्व में मो़ इस्लाम, उस्मान, मो़ हीरा, मो़ कलाम ने सामूहिक भूख हड़ताल किया़ कुछ ही घंटा बाद बीडीओ उदय कुमार से वार्ता के बाद भूख हड़ताल समाप्त हुआ़ अंचल मंत्री बैद्यनाथ झा एवं शाखा सचिव सैयद शोएब रजा ने बीडीओ के समक्ष वार्ड 5 में सड़क के साथ नाला बनाने, वार्ड 8 में क्षतिग्रस्त नाला को तोड़ कर नया बनाने एवं जाफरी एकेडमी रोड में जल जमाव का निदान करने का प्रस्ताव रखा़ बीडीओ ने जिल प्रशासन को इस संबंध में लिखने की बात कही़ पैसा उपलब्ध होने के तुरंत बाद निर्माण करने का आश्वासन दिया़