अगलगी में छह घर जलकर राख

तारडीह. प्रखंड के शेरपुर नारायणपुर पंचायत के नारायणपुर टोला के वार्ड 12 में गुरुवार को लगी दिन के 12 बजे भयंकर आगजनी में तीन परिवार के छह घर जलकर राख हो गये तथा उसमें रखे कई हजारों के सारा सामान जलकर स्वाहा हो गये. हल्की पछिया हवा बहने के साथ ही आग कैसे लगी यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 7:03 PM

तारडीह. प्रखंड के शेरपुर नारायणपुर पंचायत के नारायणपुर टोला के वार्ड 12 में गुरुवार को लगी दिन के 12 बजे भयंकर आगजनी में तीन परिवार के छह घर जलकर राख हो गये तथा उसमें रखे कई हजारों के सारा सामान जलकर स्वाहा हो गये. हल्की पछिया हवा बहने के साथ ही आग कैसे लगी यह अभी तक पला नहीं चल सका. इस आगजनी में प्रमोद सिंह, वीरचंद्र सिंह तथ रामपरी देवी के दो-दो घर जले हैं. मौके पर सूचना मिलते ही बीडीओ महताब अंसारी, सीआइ विलट राम, उपप्रमुख राकेश रंजन पहुंच पीडि़तों को सांत्वना दिया तथा तत्काल राहत मुहैया करवायी. ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका.

Next Article

Exit mobile version