कैंपस- विशेष शिविर में भाग लेने के लिए एनएसएस की चयन प्रतियोगिता आज

दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के एनएसएस इकाई के तत्वावधान में शुक्रवार को चयन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. जानकारी देते हुए विवि के एनएसएस समन्वयक डा. सुधीर कुमार झा ने बताया कि चार से आठ अप्रैल तक बीएन मंडल विवि मधेपुरा में एनएसएस का अंतर विश्वविद्यालय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 7:03 PM

दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के एनएसएस इकाई के तत्वावधान में शुक्रवार को चयन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. जानकारी देते हुए विवि के एनएसएस समन्वयक डा. सुधीर कुमार झा ने बताया कि चार से आठ अप्रैल तक बीएन मंडल विवि मधेपुरा में एनएसएस का अंतर विश्वविद्यालय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में भाग लेने के लिए स्वयं सेवकों के चयन को यह चयन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता विवि मुख्यालय स्थित स्नातकोत्तर भवन में 12 बजे दिन से होगी. इस प्रतियोगिता में सफल स्वयं सेवक ही विशेष शिविर में भाग ले पायेंगे. इस चयन प्रतियोगिता के लिए निर्णायक के रुप में विवि के पूर्व एनएसएस समन्वयक डा. श्रवण कुमार चौधरी, एनएसएस की स्नातकोत्तर इकाई की कार्यक्रम पदाधिकारी डा. रेणुका सिन्हा एवं रामेश्वरलता संस्कृत महाविद्यालय के एनएसएस इकाई की कार्यक्रम पदाधिकारी डा. ममता पांडेय शामिल रहेंगी.

Next Article

Exit mobile version