सेविका बहाली में धांधली को लेकर प्राथमिकी

डीपीओ और सीडीपीओ पर जानबूझकर धांधली करवाने का आरोप कमतौल. सेविका और सहायिका की बहाली में धांधली किये जाने को लेकर डीपीओ दरभंगा नंद किशोर साह और केवटी प्रखंड के सीडीपीओ सीमा कुमारी तथा अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के सिंघौली गांव निवासी अनिल कुमार पासवान की पत्नी सीता देवी पर प्राथमिकी कमतौल थाना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 8:03 PM

डीपीओ और सीडीपीओ पर जानबूझकर धांधली करवाने का आरोप कमतौल. सेविका और सहायिका की बहाली में धांधली किये जाने को लेकर डीपीओ दरभंगा नंद किशोर साह और केवटी प्रखंड के सीडीपीओ सीमा कुमारी तथा अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के सिंघौली गांव निवासी अनिल कुमार पासवान की पत्नी सीता देवी पर प्राथमिकी कमतौल थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है़ आरोप है की सीता देवी हायाघाट प्रखंड की सिंघौली गांव की रहने वाली है़ हायाघाट में उसके पति के नाम पर इंदिरा आवास मिला है़ वोटर लिस्ट में उसका और उसके पति का नाम अंकित है़ जिसकी जानकारी आवेदिका को सूचना के अधिकार से मिला है़ आवेदिका का कहना है की सेवा शतोंर् और नियम की अवहेलना कर अधिकारियों ने सेविका की बहाली की़ कई बार कार्यालय का दरवाजा खटखटाया,परंतु उसकी नहीं सुनी गयी़ कोई चारा नहीं देख न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया की पिंडारूछ गांव निवासी बबलू बैठा की पत्नी वंदना कुमारी द्वारा न्यायालय को दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. जांच के बाद कार्रवाई होगी़

Next Article

Exit mobile version