विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 50 बच्चे पुरस्कृत

महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान सहित पांच विद्यालयों को मिला ट्रॉफीस्थापना दिवस पर मॉडल के माध्यम से विज्ञान के प्रति लाया आम लोगों में जागरूकता डीएम ने किया पुरस्कृत फोटो संख्या- 01परिचय- छात्रों को पुरस्कृत करते डीएम कुमार रवि दरभंगा. दरभ्ंागा जिला स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 8:03 PM

महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान सहित पांच विद्यालयों को मिला ट्रॉफीस्थापना दिवस पर मॉडल के माध्यम से विज्ञान के प्रति लाया आम लोगों में जागरूकता डीएम ने किया पुरस्कृत फोटो संख्या- 01परिचय- छात्रों को पुरस्कृत करते डीएम कुमार रवि दरभंगा. दरभ्ंागा जिला स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिले के पांच विद्यालयों के 50 बच्चों को जिला पदाधिकारी ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में पुरस्कृत किया. सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूल प्रबंधन को ट्रॉफी दिया गया. सभागार में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में जिला पदाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि बच्चों का विज्ञान मॉडल सृजनशीलता का उत्कृष्ट प्रदर्शन था. इसके माध्यम से विज्ञान के प्रति जागरूकता का अच्छा संदेश लोगों के बीच दिया जा रहा था. गत वर्ष 31 दिसंबर एवं इस वर्ष एक जनवरी को नेहरू स्टेडियम में विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा विज्ञान के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रदर्शनी लगायी गयी थी. इसमें से महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान, रोज पब्लिक स्कूल, बेला पब्लिक स्कूल दरभंगा, दरभंगा पब्लिक स्कूल रामबाग, दरभंगा सेंट्रल स्कूल बंगलागढ़ के बच्चों को अच्छे प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया. बच्चों के विज्ञान के प्रति आम आदमी में रूझान लाने का अच्छा प्रयास उन्हें पुरस्कार पाने लायक बनाया. इसके साथ अपने-अपने विद्यालय का भी नाम रोशन किया. इस मौके पर अपर समाहर्ता दिनेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, डीपीओ महेश प्रसाद सिंह, दिनेश साफी, महेश्वर साफी, राम बुझावन यादव रमाकर, रामनारायण राय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version