डाक कर्मियों ने दिया धरना

घनश्यामपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित उपडाकघर पर तीन सूत्राी मांगांे को लेकर डाक सेवक सत्यप्रकाश यादव की अध्यक्षता में 13 ब्रांच ऑफिस के डाक कर्मी का तीसरा दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा. ग्रामीण डाक सेवकों को विभागीयकरण करने, ग्रामीण डाक सेवकों की सेवा शतार्ें के साथ अन्य मांगों को लेकर यह हड़ताल किया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 8:03 PM

घनश्यामपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित उपडाकघर पर तीन सूत्राी मांगांे को लेकर डाक सेवक सत्यप्रकाश यादव की अध्यक्षता में 13 ब्रांच ऑफिस के डाक कर्मी का तीसरा दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा. ग्रामीण डाक सेवकों को विभागीयकरण करने, ग्रामीण डाक सेवकों की सेवा शतार्ें के साथ अन्य मांगों को लेकर यह हड़ताल किया गया है. डाक कमिर्यों का कहना है की जबतक हमलोगांे की मांगे पूरी नहीं होगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. धरना पर बैठे पाली पंचायत डाकघर के पोस्ट मास्टर सूर्यनारायण साह, पुनहद पंचायत के बसंत कुमार सिंह, पौहदी बेला पंचायत के जितेन्द्र कुमार सिंह,गनौन पंचायत के दिलीप कुमार झा, घनश्यामपुर की भगवानदाय देवी समेत अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version