डीएम के जनता दरबार में लोगों ने सुनायी फरियाद

दरभंगा. जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने लोगों की समस्याएं सुनी. हर तबके के पुरुष एवं महिलाओं ने अपनी अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा. जिलाधिकारी ने तत्परता से त्वरित कार्रवाई करते हुए कभी दूरभाष पर कभी संबंधित पदाधिकारी जो उपस्थित थे, बुलाकर फरियादी को जल्द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 8:03 PM

दरभंगा. जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने लोगों की समस्याएं सुनी. हर तबके के पुरुष एवं महिलाओं ने अपनी अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा. जिलाधिकारी ने तत्परता से त्वरित कार्रवाई करते हुए कभी दूरभाष पर कभी संबंधित पदाधिकारी जो उपस्थित थे, बुलाकर फरियादी को जल्द न्याय दिलाने का निदेश दिया. जनता के दरबार में मुख्यत: इंदिरा आवास, मध्याह्न भोजन एवं केरोसिन तेल देने में गड़बड़ी, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका के चयन मे अनियमितता, बासगीत परचा आदि से संबंधित समस्याएं प्रमुखता से उजागर की गयी. प्राथमिक विद्यालय मिश्रोलिया में प्रधानाध्यापक शफीक अहमद के द्वारा चावल गबन एवं रसोइया बहाली में घूस लेने के आरोप की जांच मध्याह्न भोजन योजना के प्रभारी से कराने का आदेश दिया गया. मिड डे मिल कार्यक्रम में गड़बड़ी करने वाले बक्से नहीं जायेंगे, उनपर तत्काल एफआइआर करने का निदेश दिया गया. प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति सुगरैन पैक्स दरभंगा के अध्यक्ष पद निर्वाचित रामशीष राय ने पूर्व अध्यक्ष पर अब तक प्रभार नहीं देने का आरोप लगाया. इस पर जिलाधिकारी ने दूरभाष पर जिला सहकारिता पदाधिकारी को तत्काल मजिस्ट्रेट के साथ जाकर प्रभार दिलाने का निदेश दिया. आपरेशन बसेरा के अंतर्गत भूमि की मांग फरियादी ने की. इसी तरह के लगभग कुल 125 मामले जिलाधिकारी के पास आये. जनता के दरबार मे अपर समाहर्ता दिनेश कुमार, जन शिकायत पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, महिला हेल्प लाइन तथा जिले के अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version