केंद्र सरकार हर मोरचे पर विफल

दरभंगा : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राष्ट्रीय महासचिव एस सुधाकर रेड्डी ने कहा कि भाजपा की सरकार हर मोरचे पर विफल साबित हुई है. लोगों का उससे मोहभंग हो रहा है. दिल्ली विधानसभा इसका आइना है. वे पार्टी के 22 वां राज्य सम्मेलन के मौके पर आयोजित जनरैली में बोल रहे थे. दरभंगा राज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 8:12 AM
दरभंगा : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राष्ट्रीय महासचिव एस सुधाकर रेड्डी ने कहा कि भाजपा की सरकार हर मोरचे पर विफल साबित हुई है. लोगों का उससे मोहभंग हो रहा है. दिल्ली विधानसभा इसका आइना है. वे पार्टी के 22 वां राज्य सम्मेलन के मौके पर आयोजित जनरैली में बोल रहे थे.
दरभंगा राज परिसर स्थित इंद्रभवन परिसर में आयोजित रैली में उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार कॉरपोरेट एजेंट के जैसे काम कर रही है. महंगाई कम करने और 100 दिनों में काला धन वापस लाने के बाद खोखले साबित हुए हैं. बजट में आमलोगों को दरकिनार कर दिया गया. पार्टी महासचिव ने कहा कि लव जेहाद और घर वापसी के नाम पर देश में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास हो रहा है.
सरकार मजदूर व किसानों से उनका हक छीनने का प्रयास कर रही है. इसके खिलाफ पार्टी एकजुट होकर संघर्ष करेगी. रैली में पूर्व सांसद गुरुदास दास गुप्ता ने कहा कि सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों से समूचे देश में खलबली है. मजदूर व किसान वर्ग आंदोलन को मजबूर है. बैंककर्मी, डाककर्मी, टेलिफोन मजदूर हड़ताल कर रहें हैं. 30 अप्रैल से ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल होनी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूंजीपतियों का और मजबूत बना रहे हैं.
किसानों को किसानी से दूर करने के लिए कानून बने है. मनरेगा को समाप्त किया जा रहा है. पूर्व सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि देश में बेकारी, महंगाई, भ्रष्टाचार बढ़ रही है और आम लोगों की सुरक्षा में सरकार कोताही बरत रही है. ‘जनरैली’ में पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार, पूर्व राज्य सचिव बद्रीनारायण लाल, प्रदेश महिला महासचिव डा. शरद कुमारी, पूर्व एमएलसी ऊषा सहाय, पूर्व सचिव रामकुमार झा आदि मौजूद थे. ‘जनरैली’ के पूर्व स्थानीय बहुद्देश्यीय भवन परिसर में झंडोतोलन के बाद रैली की शक्ल में कार्यकर्ता चौक चौराहों से होते हुए इंद्रभवन पहुंचा जहां रैली को नेताओं ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version