/रफोटो ::::::: फारवार्डेड :::::::::अलीनगर . सांसद आदर्श ग्राम नवानगर-नरमा मे अब आदर्श ग्राम की झलक प्रशासनिक तौर पर देखने को मिलनी शुरू हो गयी है. वैसे तो एक सभा का आयोजन कर 19 अक्तूबर 2014 को सांसद कीर्ति झा आजाद ने सांसद आदर्श ग्राम बनाने की खुशखबरी लोगोें को नवानगर गांव मे दी थी, लेकिन विधिवत कोई विकास कार्य शुरू नहीं हुआ था. पुन: श्री आजाद व डीएम दरभंगा के नेतृत्व मंे नवानगर गांव मे सरकारी स्तर पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को 8 जनवरी 2015 को जुटाकर बेस लाइन सर्वें कार्य का शुभारंभ किया गया जो युद्ध स्तर पर 12 जनवरी 2015 तक निबटा भी लिया गया. लेकिन उसके बाद कोई विकास कार्य शुरू होता नही दिखा. पहली बार शुक्रवार को बीडीओ पवन कुमार ठाकुर ने नवानगर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय दक्षिणी में शिविर आयोजित की. जिसमें विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिये 105 लोगों ने अपना आवेदन जमा किया. इसी प्रकार शिविर लगाने की बात भविष्य मे पंचायत के श्यामपुर, नरमा, नभरपटटी, तुलापटटी एवं अस्कौल गांव मे बीडीओ ने कही.
आदर्शग्राम नवानगर में शिविर का आयोजन
/रफोटो ::::::: फारवार्डेड :::::::::अलीनगर . सांसद आदर्श ग्राम नवानगर-नरमा मे अब आदर्श ग्राम की झलक प्रशासनिक तौर पर देखने को मिलनी शुरू हो गयी है. वैसे तो एक सभा का आयोजन कर 19 अक्तूबर 2014 को सांसद कीर्ति झा आजाद ने सांसद आदर्श ग्राम बनाने की खुशखबरी लोगोें को नवानगर गांव मे दी थी, लेकिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement