क्षमता संवर्द्धन प्रशिक्षण संपन्न

तारडीह . प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्रायसम भवन परिसर में आयोजित दो दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को संपन्न हो गयी. मौके पर बीडीओ महताब अंसारी, बीइओ इफतेखारुज्जमा, प्रखंड माध्याह्न भोजन प्रभारी राम प्रमोद राय, प्रखंड रसोइया प्रभारी रुणा देवी ने शिविर में उपस्थित प्रधानाध्यापकों एवं रसोइयों को मध्याह्न भोजन में गुणवत्त और मेन्यू का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 8:03 PM

तारडीह . प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्रायसम भवन परिसर में आयोजित दो दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को संपन्न हो गयी. मौके पर बीडीओ महताब अंसारी, बीइओ इफतेखारुज्जमा, प्रखंड माध्याह्न भोजन प्रभारी राम प्रमोद राय, प्रखंड रसोइया प्रभारी रुणा देवी ने शिविर में उपस्थित प्रधानाध्यापकों एवं रसोइयों को मध्याह्न भोजन में गुणवत्त और मेन्यू का पालन करने के साथ ही रसोई घर का साफ सुथरा रखने सहित कई बातों की जानकारी के साथ प्रशिक्षण दी गयी.

Next Article

Exit mobile version