हड़ताली डाक सेवकों ने निकाला बाइक मार्च

कमतौल . आल इंडिया ग्रामीण डाक सेवक संघ के बैनर तले किये जा रहे ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल में शामिल होने के लिए संगठन मंत्री राजा राम महतो के नेतृत्व में शुक्रवार को मोटर साइकिल पर सवार जुलूस की शक्ल में एक जत्था कमतौल उप डाकघर पहुंचा़ जिसमें दिनेश झा, गौड़ीशंकर, सुरेन्द्र प्रसाद साह,मो़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 9:03 PM

कमतौल . आल इंडिया ग्रामीण डाक सेवक संघ के बैनर तले किये जा रहे ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल में शामिल होने के लिए संगठन मंत्री राजा राम महतो के नेतृत्व में शुक्रवार को मोटर साइकिल पर सवार जुलूस की शक्ल में एक जत्था कमतौल उप डाकघर पहुंचा़ जिसमें दिनेश झा, गौड़ीशंकर, सुरेन्द्र प्रसाद साह,मो़ शमी,सुनील कुमार,दिलीप झा,अभिराम मिश्र,मनोज पासवान,पंकज साह,मुकेश तिवारी,अमरनाथ ठाकुर,अजय पासवान, मो़ मोअज्जम हसन आदि शामिल थे़ हड़ताल में शामिल डाक सेवकों ने कमतौल में कार्यरत ग्रामीण सेवकों से हड़ताल में शामिल होने की अपील किया़ इससे पहले हड़ताली डाक सेवकों ने सिमरी उप डाकघर से अभियान की शुरुआत की. जो सिंहवाड़ा,भरबारा,रतनपुर,जाले होते हुए कमतौल पहुंचा़ बता दें की ग्रामीण डाक सेवकों में कुछ हड़ताल पर हैं,जबकि कुछ हड़ताल में शामिल नहीं है़ इधर रतनपुर उप डाकघर के अधीन सभी छह शाखा डाकघर 10 मार्च से ही बंद होने की बात बतायी जा रही है़ वहीं कमतौल उप डाकघर के अधीन सभी शाखा डाक घर में कामकाज प्रतिदिन संचालित हो रहा है़ इसी को लेकर हड़ताली डाक सेवकों का जत्था हड़ताल को सफल बनाने के लिए डाक सेवकों से अपील करने कमतौल पहुंचा़

Next Article

Exit mobile version