अगलगी में घर जलकर राख
बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के शिवराम निवासी किशुन साहु के घर में बीती रात अचानक आग लग जाने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गया. पीडि़त साहु ने बताया कि ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर तो काबू पाया गया पर तबतक मेरा सबकुछ उजड़ चुका था. उन्होंने कहा कि लगभग 50 हजार […]
बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के शिवराम निवासी किशुन साहु के घर में बीती रात अचानक आग लग जाने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गया. पीडि़त साहु ने बताया कि ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर तो काबू पाया गया पर तबतक मेरा सबकुछ उजड़ चुका था. उन्होंने कहा कि लगभग 50 हजार रुपये की क्षति हुई है. घटना की सूचना पंसस अमित कुमार राय बिट्टू ने सीओ को देकर उक्त बीपीएल धारी परिवार को उचित सहायता देने की मांग किया है. सीओ अल्पना कुमारी ने कहा है कि हल्का कर्मचारी को जांच का आदेश दिया गया है. जांच प्रतिवेदन आने के बाद उचित सहायता दिया जायेगा.