बैंककर्मी की बाइक चोरी
दरभंगा . लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बंगाली टोला निवासी ग्रामीण बैंक के कैशियर संकल्प कुमार चौधरी ने मोटरसाइकिल चोरी होने की प्राथमिकी थाना में दर्ज करायी है. अपने दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि उनकी मोटरसाइकिल (बीआर 33 ई- 4960) गुरुवार को उनके घर के सामने से चोरों ने चोरी कर लिया.मुफ्त दंत चिकित्सा […]
दरभंगा . लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बंगाली टोला निवासी ग्रामीण बैंक के कैशियर संकल्प कुमार चौधरी ने मोटरसाइकिल चोरी होने की प्राथमिकी थाना में दर्ज करायी है. अपने दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि उनकी मोटरसाइकिल (बीआर 33 ई- 4960) गुरुवार को उनके घर के सामने से चोरों ने चोरी कर लिया.मुफ्त दंत चिकित्सा शिविर कलदरभंगा . इंडियन डेंटल एसोसिएशन मिथिलांचल शाखा एवं ब्राइट स्माइल डेंटल केयर की ओर से मुफ्त दंत चिकित्सा एवं जागरुकता शिविर लगाया जायेगा. शिविर सदर थाना क्षेत्र के करहटिया गांव के मदरसा इस्लामिया में रविवार को लगाया जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए एसोसिएशन के सहायक सचिव सह प्रवक्ता शाहिद जया अहमद ने बताया कि शिविर में डा. एके श्रीवास्तव, डा. अब्दुस्सलाम खां, डा. संतोष कुमार वर्मा एवं डा. मो. शादाब मरीजों क ा मुफ्त इलाज करंेगे.