पैक्स चुनाव को दो चरणों में होगा प्रशिक्षण

दरभंगा. पैक्स चुनाव के मद्देनजर चुनाव कर्मियों के प्रशिक्षण की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि ने मतदान व मतगणना कार्य के लिए निर्वाचन कर्मियों की ट्रेनिंग के लिए अलग-अलग तिथि तय कर दी है. यह आगामी 18 मार्च तक चलेगी. इस प्रशिक्षण की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 8:03 PM

दरभंगा. पैक्स चुनाव के मद्देनजर चुनाव कर्मियों के प्रशिक्षण की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि ने मतदान व मतगणना कार्य के लिए निर्वाचन कर्मियों की ट्रेनिंग के लिए अलग-अलग तिथि तय कर दी है. यह आगामी 18 मार्च तक चलेगी. इस प्रशिक्षण की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. इसमें संबंधित कर्मियों को हरहाल में उपस्थित रहना होगा. इसमें पीठासीन पदाधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय को दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जायेगा. वहीं गश्ती दल को भी टे्रनिंग दी जायेगी. मतगणना कर्मियों को 18 मार्च को प्रशिक्षण दिया जायेगा. डीएमसी ऑडिटोरियम में यह ट्रेनिंग होगी. गश्ती दल को भी इसी तिथि को यहीं प्रशिक्षण दिया जायेगा. वहीं शेष के लिए प्रशिक्षण स्थल डॉ जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version