पांच हठी बैंक ऋणियों पर केस
बहेड़ी . यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार झा ने पांच ऋणियों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इनमें बिरौल थाना के कोढली गांव के राम कुमार यादव के पुत्र मनोरंजन कुमार के विरुद्ध चार लाख 70 हजार रुपये, इसी गांव के लालो यादव के पुत्र हरेराम यादव के विरुद्घ […]
बहेड़ी . यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार झा ने पांच ऋणियों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इनमें बिरौल थाना के कोढली गांव के राम कुमार यादव के पुत्र मनोरंजन कुमार के विरुद्ध चार लाख 70 हजार रुपये, इसी गांव के लालो यादव के पुत्र हरेराम यादव के विरुद्घ भी 4 लाख 70 हजार रुपये , बोरवा के रामेश्वर प्रसाद सिंह के लड़के गंगा प्रसाद सिंह के विरुद्ध 06 लाख 65 हजार रुपये, बाजार के उमेश साह की पत्नी पार्वती देवी के विरुद्ध 02 लाख 50 हजार रुपये एवं पकड़ी के कमल लाल देव के पुत्र पप्पू लाल देव के विरुद्ध 03 लाख रुपये गबन करने एवं ऋण की राशि नहीं लौटाने का आरोप लगाया गया है. इन ऋणियों को प्रधान मंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत ऋण एवं अनुदान की राशि दी गयी थी. कांड के आइओ एसएन यादव में ने अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है.