डीएलएड के साधन सेवियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण 16 से
दरभंगा. डायट द्वारा संचालित डीएलएड के साधन सेवियों का राज्य स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण 16 मार्च से मुसा साह मध्य विद्यालय में होगा. इसमें जिले के सभी अध्ययन केंद्रों के साधन सेवी शामिल होंगे. आगामी 18 मार्च तक चलने वाले प्रशिक्षण के प्रशिक्षक एससीइआरटी के श्रीश प्रसाद एवं पार्थो दास गुप्ता होंगे. डायट के प्राचार्य […]
दरभंगा. डायट द्वारा संचालित डीएलएड के साधन सेवियों का राज्य स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण 16 मार्च से मुसा साह मध्य विद्यालय में होगा. इसमें जिले के सभी अध्ययन केंद्रों के साधन सेवी शामिल होंगे. आगामी 18 मार्च तक चलने वाले प्रशिक्षण के प्रशिक्षक एससीइआरटी के श्रीश प्रसाद एवं पार्थो दास गुप्ता होंगे. डायट के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र झा ने बताया कि पूरे प्रदेश में एक साथ 28 केंद्रों पर प्रशिक्षण शुय किया जा रहा है, जिसमें द्वितीय एवं तृतीय सेमेस्टर के सभी विषयों के साधन सेवी शामिल होंगे. प्रशिक्षण में पूर्व से प्रशिक्षित साधन सेवी भी शामिल होंगे. इस प्रशिक्षण का एक केंद्र दरभंगा में भी बनाया गया है. जिसका प्रशिक्षक दल एससीइआरटी के होंगे.