कैंपस- प्रेस में लगी आग की जांच को बनी कमेटी

दरभंगा . लनामिवि के प्रेस के गोदाम के कमरे में शुक्रवार को आग लगने की जांच के लिए विवि स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है. जानकारी देते हुए कुल सचिव डॉ अजित कु मार सिंह ने बताया कि तीन सदस्यीय कमेटी में विवि के कार्यपालक अभियंता सोहन चौधरी, पीजी बॉटनी विभागाध्यक्ष डॉ इंद्रनाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 9:02 PM

दरभंगा . लनामिवि के प्रेस के गोदाम के कमरे में शुक्रवार को आग लगने की जांच के लिए विवि स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है. जानकारी देते हुए कुल सचिव डॉ अजित कु मार सिंह ने बताया कि तीन सदस्यीय कमेटी में विवि के कार्यपालक अभियंता सोहन चौधरी, पीजी बॉटनी विभागाध्यक्ष डॉ इंद्रनाथ मिश्रा एवं वित्त पदाधिकारी केशव कुमार शामिल हैं. डॉ सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना पुलिस को दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि पहले विवि थाना को पत्र भेजा गया, लेकिन विवि थाना ने पे्रस को अपनी सीमा क्षेत्र से बाहर होने की बात कहते हुए पत्र लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद नगर थाना में सूचना दर्ज करायी गयी. वहीं उन्होंने बीमा कंपनी को भी पत्र भेजे जाने की बात कही. इधर प्रेस व्यवस्थापक डॉ भवेश्वर सिंह ने बताया कि शनिवार को पुन: कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा ने प्रेस का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने प्रेस की लचर विद्युतीकरण को अविलंब ठीक कराने का निर्देश देते हुए प्रेस की सुरक्षा पुख्ता करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने की बात कही. डॉ सिंह ने बताया कि सोमवार को बीमा कंपनी के प्रतिनिधि जायजा लेने प्रेस आयेंगे जिसके बाद ही क्षति का वास्तविक आकलन हो पायेगा. फिलहाल जले हुए कागज के कतरनों की सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात कर दिये गये हैं. बता दें कि शुक्रवार दोपहर लगभग 1.30 बजे लनामिवि प्रेस के मुख्य भवन के पीछे स्थित गोदाम के एक कमरे में आग लग गयी. हालांकि आग पर शीघ्र ही काबू पा लिया गया. जिसके कारण कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हो सकी. बताया जाता है कि आग शॉट सर्कि ट के कारण लगी थी.

Next Article

Exit mobile version