अंडर 14 में सेनापत की टीम विजयी
दरभंगा. मुफ्ती रमण मैदान में शनिवार को अंडर-14 नॉकआउट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसमें सेनापत, भगवानदास, नाका पांच एवं मुफ्ती मुहल्ला के बच्चे शामिल हुए. पहले दो मैच में सेनापत ने नाका पांच को तथा भगवानदास ने मुफ्ती मुहल्ला की टीम को हराया. फाइनल में सेनापत ने भगवादास की टीम को 40 रनों से […]
दरभंगा. मुफ्ती रमण मैदान में शनिवार को अंडर-14 नॉकआउट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसमें सेनापत, भगवानदास, नाका पांच एवं मुफ्ती मुहल्ला के बच्चे शामिल हुए. पहले दो मैच में सेनापत ने नाका पांच को तथा भगवानदास ने मुफ्ती मुहल्ला की टीम को हराया. फाइनल में सेनापत ने भगवादास की टीम को 40 रनों से पराजित कर जीत हासिल की. इस मौके पर स्थानीय पार्षद मधुबला सिन्हा सहित कई लोग मौजूद थे.