चार दर्जन पशुओं पर 4500 जुर्माना
आवारा पशुओं के खिलाफ अभियान जारी फोटो संख्या- 06 व 07परिचय- नगर निगम में पकड़कर रखा गया आवारा पशु फोटो संख्या- 08परिचय- जुर्माना दे पशु को ले जाते लोग दरभंगा .आवारा पशुओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत नगर निगम ने तीन दिनों में करीब चार दर्जन जानवरों को पकड़कर जुर्माना के रूप […]
आवारा पशुओं के खिलाफ अभियान जारी फोटो संख्या- 06 व 07परिचय- नगर निगम में पकड़कर रखा गया आवारा पशु फोटो संख्या- 08परिचय- जुर्माना दे पशु को ले जाते लोग दरभंगा .आवारा पशुओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत नगर निगम ने तीन दिनों में करीब चार दर्जन जानवरों को पकड़कर जुर्माना के रूप में 4500 रुपये की वसूली की है. नगर आयुक्त की इस कार्रवाई से वैसे मवेशी मालिकों में हड़कंप है, जो सुबह में अपने पशुओं को दिनभर शहर में विचरण करने को छोड़ देते हैं. विभागीय सूत्रों के अनुसार 12 मार्च को पकड़े गये सात मवेशियों के मालिक से 2500, 13 मार्च को तीन सूअर बड़ा एवं 8 छोटा के मालिक से 1050 रुपये तथा 14 मार्च को करीब दो दर्जन गाय-बछड़ों के मालिक से 1000 रुपये जुर्माना के रूप में वसूला गया. नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने बताया कि आवारा पशुओं के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.