ओरिएंटल कॉलेज में दो दिनी सेमिनार शुरु
फोटो- फॉरवार्डेडदरभंगा. शीशो स्थित ओरिएंटल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में शनिवार को दो दिनी राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ हुआ. सेमिनार का उद्घाटन संस्कृत विवि के कुलपति डॉ देवनारायण झा एवं काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन के महासचिव प्रो. नीलिमा भगवती ने किया. सेमिनार में क्वालिटी टीचर एजुकेशन एंड एनसीटीई रेगुलेशन 2014 विषय पर चर्चा की जा रही […]
फोटो- फॉरवार्डेडदरभंगा. शीशो स्थित ओरिएंटल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में शनिवार को दो दिनी राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ हुआ. सेमिनार का उद्घाटन संस्कृत विवि के कुलपति डॉ देवनारायण झा एवं काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन के महासचिव प्रो. नीलिमा भगवती ने किया. सेमिनार में क्वालिटी टीचर एजुकेशन एंड एनसीटीई रेगुलेशन 2014 विषय पर चर्चा की जा रही है. इस अवसर पर लनामिवि के कुलसचिव डॉ अजित कुमार सचिव, छात्र कल्याणाध्यक्ष डॉ केपी सिंहा, लनामिवि के शिक्षा संक ायाध्यक्ष डॉ वासी जफर, प्रो. असफाक अंजुम, डॉ प्रदीप्ता कुमारी मिश्रा, डॉ कमल प्रसाद बंधू आदि ने अपने विचार रखे. इस अवसर पर अलग अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 4 शिक्षा शास्त्रीयों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन समन्वयक डॉ मो. फैज अहमद ने किया. अतिथियों का स्वागत कॉलेज के संरक्षक नुरू ल होदा नूर ने किया. वहीं कॉलेज के सचिव डॉ सैय्यद अब्दुल हकीम ने सेमिनार के महत्व पर प्रकाश डाला. धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ ममता ने किया. उद्घाटन सत्र के बाद दो तकनीकी सत्र हुए. जिसमें दो दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने अपने आलेख प्रस्तुत किये. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्र म भी प्रस्तुत किये गये.