मनचाहे लड़के से शादी पर अड़ी पुत्री

पिता ने जायदाद से किया बेदखल दरभंगा. मनचाहे लड़के से शादी करने पर अड़ी अपनी पुत्री को संस्कृति पोषक पिता द्वारा अपनी जायदाद से बेदखल कर देने का मामला प्रकाश में आया है. खुद को बालिग बताने वाली पुत्री के फैसले से आहत पिता ने उसे अपने सारे रिश्ते नाते भी कानूनी तौर पर तोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 10:03 PM

पिता ने जायदाद से किया बेदखल दरभंगा. मनचाहे लड़के से शादी करने पर अड़ी अपनी पुत्री को संस्कृति पोषक पिता द्वारा अपनी जायदाद से बेदखल कर देने का मामला प्रकाश में आया है. खुद को बालिग बताने वाली पुत्री के फैसले से आहत पिता ने उसे अपने सारे रिश्ते नाते भी कानूनी तौर पर तोड़ लिये हैं. जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के पांता गांव निवासी लड़की ने अपने घरवालों पर जबरन रखने का आरोप लगाते हुए सोनकी ओपी में फोन किया. ओपी पुलिस ने लड़की को लहेरियासराय स्थित महिला थाना पहुंचा दिया. थाने में लड़की ने अपने गांव के ही निवासी कृपाल देव के पुत्र ललन कुमार देव के साथ मंदिर में शादी करने की बात बताते हुए उसके साथ ही रहने की बात कही. उसने बताया कि वह उक्त लड़के से ही कानूनन शादी करना चाहती है. परिजनों के लाख समझाने पर भी बात नहीं मानते देख उसके पिता ने उससे अपने सारे संबंध तोड़ने की बात कहते हुए थाने में लिखित आवेदन दिया. लड़के ने अपने को ग्रेजुएट बताते हुए कहा कि वह पटना में रहकर ट्यूशन पढ़ाता है. लड़की के चाचा ने बताया कि दोनों दूर के रिश्ते में मामा-भांजी लगते हैं. थाना में लड़के के बड़े भाई सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version