छात्रों की भीड़ से पटा जंकशन परिसर

दरभंगा. बीपीएससी की परीक्षा में शामिल होने के लिए विभिन्न जिलों से जुटे परीक्षार्थियों का हुजूम रविवार की दोपहर बाद जंकशन पर उमड़ पड़ा. पूरा परिसर भीड़ से पट गया. इस दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए आरपीएफ मुस्तैद रहा. इंस्पेक्टर अजय प्रकाश खुद इसकी मॉनीटरिंग करते नजर आये. सभी प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा बल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 7:03 PM

दरभंगा. बीपीएससी की परीक्षा में शामिल होने के लिए विभिन्न जिलों से जुटे परीक्षार्थियों का हुजूम रविवार की दोपहर बाद जंकशन पर उमड़ पड़ा. पूरा परिसर भीड़ से पट गया. इस दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए आरपीएफ मुस्तैद रहा. इंस्पेक्टर अजय प्रकाश खुद इसकी मॉनीटरिंग करते नजर आये. सभी प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा बल की विशेष तैनाती की गयी थी. ट्रेनों में छात्र यात्रियों को सही तरीके सवार होने में मदद करते रहे. अधिक भीड़ में भगदड़ न मच जाये इसलिए देर शाम तक जवान पसीना बहाते रहे. उल्लेखनीय है कि बीपीएससी की परीक्षा के लिए पटना, मुजफ्फरपुर सहित विभिन्न जिलों से सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं यहां पहुंचे थे. परीक्षा समाप्त होते ही वापसी के लिए एकबार ही जंकशन पर भीड़ उमड़ पड़ी.

Next Article

Exit mobile version