वैश्य पोदर महासभा ने शिक्षित होने पर दिया जोर
/रफोटो फारवार्डेड ::::::परिचय : सभा को संबोधित करते राधे श्याम पोद्दार कुशेश्वरस्थान पूर्वी. वैश्य (पोदर) महासभा की संगठन की मजबूती के लिए रविवार को कुशेश्वरस्थान बाजार स्थित खगडि़या धर्मशाला में रामशंकर पोदार की अध्यक्षता में बैठक हुई. वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए वैश्य पोदार महासभा टीम को संगठित करने के लिए कई आवश्यक […]
/रफोटो फारवार्डेड ::::::परिचय : सभा को संबोधित करते राधे श्याम पोद्दार कुशेश्वरस्थान पूर्वी. वैश्य (पोदर) महासभा की संगठन की मजबूती के लिए रविवार को कुशेश्वरस्थान बाजार स्थित खगडि़या धर्मशाला में रामशंकर पोदार की अध्यक्षता में बैठक हुई. वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए वैश्य पोदार महासभा टीम को संगठित करने के लिए कई आवश्यक मुदें पर चर्चा की. साथ ही दरभंगा वैश्य पोदार ईकाई के राधेश्याम पोदार ने बताया की शिक्षा, राजनीतिक, गरीबी, स्वजाति बन्धु के मेधावी छात्र-छात्राओं को आर्थिक मदद के लिए कई मुदों पर भी विमर्श हुआ. वहीं संतोष पोदार ने कहा की स्वजाति दहेज प्रथा को पूर्णत: खत्म करने में सहयोग करे और शिक्षा पर जोर देते हुए कहा की राजनीति में भी स्वजाति की रुचि बढ़ाइ जाये. वैश्य पोदार वक्ताओं में जिलाध्यक्ष रामापति पोदार, भरतलाल पोदार, संजय पोदार, धनंजय पोदार, महेन्द्र्र पोदार, रंजीत पोदार, संतोष पोदार, अमित पोदार, लालन पोदार, राधेश्याम पोदार, गंगा राम पोदार, दोनों प्रखंडों के वैश्य पोद्दार ने अपनी बातें रखी. साथ ही टीम को गठित करने के बाद दोनों प्रखंड में अलग अलग पद के चुनाव के लिए प्रदेश संगठन सचिव भरत लाल पोदार ने बताया की एक सप्ताह के अंदर ही समय निर्धारित कर दोनों प्रखंडो में पदधारकों का चुनाव कर लिया जायेगा.