किसानों को दे तकनीकी जानकारी : कृषि उत्पादन आयुक्त

फोटो फारवार्डेड :परिचय : जानकारी लेते राज्य सरकार के कृषि उत्पादन आयुक्त विजय प्रकाशसिंहवाड़ा . किसानों को खेती एवं वृक्षारोपन की तकनीकी जानकारी समय- समय पर दे. इस जानकारी से कम जगह में अधिक उपज किसान करेंगे. नये तकनीकी से कम जगह में आम का पेड़ लगाया जा सकता है. जो किसानों के हित में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 8:03 PM

फोटो फारवार्डेड :परिचय : जानकारी लेते राज्य सरकार के कृषि उत्पादन आयुक्त विजय प्रकाशसिंहवाड़ा . किसानों को खेती एवं वृक्षारोपन की तकनीकी जानकारी समय- समय पर दे. इस जानकारी से कम जगह में अधिक उपज किसान करेंगे. नये तकनीकी से कम जगह में आम का पेड़ लगाया जा सकता है. जो किसानों के हित में है. रविवार को बिहार सरकार के कृषि उत्पादन आयुक्त विजय प्रकाश ने सिंहवाड़ा प्रखंड मुख्यालय मे समीक्षा बैठक की और उक्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा की किसान सलाहकारों को नये तकनीकी से जुड़े सीडी उपलब्ध कराया जायेगा. जिसे दिखाकर किसानों को कृषि तकनीकी बतायेंगे. बैठक में उपस्थित किसान सलाहकारो नें क्षेत्र से जुड़े कइ समस्याओं से अवगत कराया. लोगांे ने कहा कि किसानों के लिए बिजली रेंट फिक्सेसन, सही समय पर उचित बीज उपलब्ध कराने, जीरो टीलेज के चालक के ट्रेनिंग की बात कही. श्री प्रकाश ने किसान सलाहकारों को ट्रेनिंग कराने का निर्देश डीएओ राधारमण को दिया. बैठक में जेडीए नइम अहमद, डीएचओ उपेंन्द्र कुमार बीएओ फुलदेव पासवान, समन्वयक दिलीप कुमार, धीरेन्द्र कुमार के अलावा प्रखंड के सभी किसान सलाहकार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version