बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा संपन्न

दरभंगा . बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा रविवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. जिला के 324 पंचायत के नोडल विद्यालयों में 62325 परीक्षार्थी इसमें सम्मिलित हुए. पंजीयन 79500 का हुआ था. साक्षरता के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दिनेश साफी ने सिंहवाड़ा, हनुमाननगर, बहादुरपुर, हायाघाट, बहेड़ी व बेनीपुर, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक दयानाथ ने बिरौल, गौड़ाबौराम, घनश्यामपुर, किरतपुर, कुशेश्वरस्थान व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 8:03 PM

दरभंगा . बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा रविवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. जिला के 324 पंचायत के नोडल विद्यालयों में 62325 परीक्षार्थी इसमें सम्मिलित हुए. पंजीयन 79500 का हुआ था. साक्षरता के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दिनेश साफी ने सिंहवाड़ा, हनुमाननगर, बहादुरपुर, हायाघाट, बहेड़ी व बेनीपुर, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक दयानाथ ने बिरौल, गौड़ाबौराम, घनश्यामपुर, किरतपुर, कुशेश्वरस्थान व कुशेश्वरस्थान पूर्वी, अर्जुन साह ने जाले, केवटी, सदर, मनीगाछी, तारडीह व अलीनगर तथा एनआइओएस के प्रतिनिधि डॉ हसन वारसी व साधना सिंह ने विभिन्न केंद्रोंे का अनुश्रवण किया. सदर प्रखंड के 23 पंचायतों के चिह्नित मध्य विद्यालय सह लोक शिक्षा केंद्र पर परीक्षा का आयोजन हुआ. इसमें प्रति पंचायत 244 नवसाक्षरों ने परीक्षा दी. कुल पांच हजार 612 परीक्षार्थी इसमें सम्मिलित हुए.

Next Article

Exit mobile version