profilePicture

नहीं हुआ शिक्षकों का पदस्थापन तो होगा उग्र आंदोलन

प्राथमिक शिक्षक संघ ने दी चेतावनी दरभंगा. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को लहेरियासराय स्थित जिला संघ भवन में जिलाध्यक्ष संजय कुमार झा की अध्यक्षता में हुई. इसमें संघ के प्रधान सचिव नारायण मंडल ने प्रस्ताव रखते हुए कहा कि अगर स्थापना की अगली बैठक में विलोपित तथा अंतर जिला से आये शिक्षकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 8:03 PM

प्राथमिक शिक्षक संघ ने दी चेतावनी दरभंगा. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को लहेरियासराय स्थित जिला संघ भवन में जिलाध्यक्ष संजय कुमार झा की अध्यक्षता में हुई. इसमें संघ के प्रधान सचिव नारायण मंडल ने प्रस्ताव रखते हुए कहा कि अगर स्थापना की अगली बैठक में विलोपित तथा अंतर जिला से आये शिक्षकों की पदस्थापना नहीं की गयी तो संघ उग्र आंदोलन करेगा. मौके पर राज्य स्तरीय बैठक के निर्णय की जानकारी देते हुए नियोजित शिक्षकों को वेतनमान नहीं दिये जाने पर पुराने अंदाज में आंदोलन पर बल दिया गया. कहा गया कि 27 मार्च को सभी शिक्षक प्रखंड मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करेंगे. साथ ही अप्रैल के दूसरे सप्ताह में राज्य के पदाधिकारी व जिला संघ के पदाधिकारी विधानसभा के समक्ष आमरण अनशन पर बैठेंगे. बैठक में संजीव कुमार मिश्र, रामकृष्ण शर्मा, कारी पासवान, अंजनी कुमार, धर्मनाथ मिश्र, अरुण कुमार मंडल, विनोद कुमार ठाकुर, शिवजी मंडल, रत्नेश्वर मंडल, गंगा प्रसाद मंडल आदि ने भी विचार व्यक्त किये.

Next Article

Exit mobile version