गैरमजरूआ जमीन पर निर्माण कार्य पर लगी रोक

बहेड़ी . बाजार में सरकारी विवाह भवन के पश्चिम गैर मजरुआ आम जमीन को अतिक्रमण कर पक्के निर्माण पर प्रशासन ने रविवार को रोक लगा दिया. पीएचसी के सामने गैर मजरुआ जमीन पर पूर्व विधान पार्षद संजय झा के ऐच्छिक कोष से इस भवन का निर्माण कराया गया था. पीएचसी एवं विवाह भवन का खाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 9:03 PM

बहेड़ी . बाजार में सरकारी विवाह भवन के पश्चिम गैर मजरुआ आम जमीन को अतिक्रमण कर पक्के निर्माण पर प्रशासन ने रविवार को रोक लगा दिया. पीएचसी के सामने गैर मजरुआ जमीन पर पूर्व विधान पार्षद संजय झा के ऐच्छिक कोष से इस भवन का निर्माण कराया गया था. पीएचसी एवं विवाह भवन का खाता और खेसरा अलग अलग है. निर्माण से पहले हुए मापी में इसके पश्चिम की कई दुकान इसी खाता खेसरा के तहत आ गयी थी. लेकिन तत्कालीन प्रशासन ने उन दुकानों को नहीं तोड़ कर दस फीट के गलियारे के बाद भवन का निर्माण कराया. उस गलियारे में मकान बनाने के लिए कल देर रात से ही दर्जनों मजदूर को लगा दिया गया था. इसकी सूचना दिये जाने के बाद भी पुलिस एवं प्रशासन ने निर्माण कार्य पर रोक लगाने की कोई कार्रवाई नहीं की. आज पीलर खड़ा हो जाने के बाद डीएम के आदेश से सीओ ने निर्माण पर रोक लगा दिया. उन्हांेने कहा कि जमीन की फिर से मापी के बाद ही कोई कार्रवाई की जायेगी. जबकि इसके पहले तीन प्रशिक्षु आइएएस बीडीओ सह सीओ के समक्ष इस जमीन की मापी करायी जा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version