गयानंद बने भारत विकास परिषद के राज्याध्यक्ष
फोटो संख्या- 07 व 08परिचय- दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि व उपस्थित लोग सदर. मुजफ्फरपुर के गयानंद उपाध्याय भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष के पद पर चुन लिये गये हैं. वहीं प्रांतीय सचिव मोतिहारी के उषा वर्मा एवं दरभंगा शाखा के निर्मल कुमार सिन्हा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. रविवार को […]
फोटो संख्या- 07 व 08परिचय- दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि व उपस्थित लोग सदर. मुजफ्फरपुर के गयानंद उपाध्याय भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष के पद पर चुन लिये गये हैं. वहीं प्रांतीय सचिव मोतिहारी के उषा वर्मा एवं दरभंगा शाखा के निर्मल कुमार सिन्हा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. रविवार को भारत विकास परिषद विद्यापति शाखा की ओर से डीसीएस बंगलागढ़ परिसर में प्रांत स्तरीय चुनाव बैठक संपन्न हुई. मौके पर क्षेत्रीय संरक्षक डॉ आरआर प्रसाद, पर्यवेक्षक अशोक कुमार, शाखा के अध्यक्ष जीवनदास लखनानी एवं संयोजक एके कश्यप ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर बैठक का उद्घाटन किया. बैठक की कार्यवाही शुरू होने से पहले श्री कश्यप ने अतिथियों का स्वागत किये. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि संगठन आज भी देश एवं राज्य में समर्पण व संस्कार फैलाने में अहम भूमिका निभा रही है. डॉ आरआर प्रसाद ने राष्ट्रभक्ति एवं मानव कर्त्तव्यों पर जोर दिये जाने की बात कही. डॉ आरके प्रसाद ने प्रौढ़ संस्कार के लिए माता-पिता एवं गुरुओं की महिमा मंडित की. मोतिहारी से पहुंचे प्रौढ़ संस्कार के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार वर्मा ने परिषद के क्रिया कलापों एवं उसकी महत्ता पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ. धन्यवाद ज्ञापन मथुरा प्रसाद अग्रवाल ने किया. संचालन डॉ भक्तिनाथ झा द्वारा किया गया. इसे सफल बनाने के लिए भोगेंद्र कुमार, जगन्नाथ सिंह, अनिल कुमार अग्रवाल, आरके झा एवं राकेश कुमार की मुख्य भूमिका रही.