पुत्र का हत्यारा कैदी डीएमसीएच से फरार
नौ मार्च से डीएमसीएच में चल रहा था इलाज बेनीपुर, दरभंगा. पुत्र के हत्या आरोपी छह माह से बेनीपुर उपकारा में बंद बहेड़ा थाना क्षेत्र के कटवासा निवासी अपराधी शिवशंकर यादव इलाज के दौरान डीएमसीएच से रविवार की अहले सुबह फरार हो गया. इस घटना ने पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा […]
नौ मार्च से डीएमसीएच में चल रहा था इलाज बेनीपुर, दरभंगा. पुत्र के हत्या आरोपी छह माह से बेनीपुर उपकारा में बंद बहेड़ा थाना क्षेत्र के कटवासा निवासी अपराधी शिवशंकर यादव इलाज के दौरान डीएमसीएच से रविवार की अहले सुबह फरार हो गया. इस घटना ने पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा किया है. इधर अपराधी शिवशंकर के फरार होने की खबर बेनीपुर में जंगल की आग की तरह फैल गयी. इसको लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होनी लगी. ज्ञात हो कि विगत 28 दिसंबर 2012 को शिवशंकर की पत्नी ने बहेड़ा थाना में मामला दर्ज करा कर आपसी तू तू-मैं मैं में अपने पुत्र की हत्या कर देने का आरोप लगाया था. हत्या के बाद से शिवशंकर फरार चल रहा था. पुलिस सूत्रो के अनुसार फरारी के दौरान ही उन्हें कोलकाता पुलिस किसी आपराधिक घटना में गिरफ्तार किया था और वहीं से विगत छह माह पूर्व ही बहेड़ा पुलिस रिमांड पर यहां लाया था. न्यायालय में उन पर एसटी नंबर 2515 धारा 302,307, के तहत मुकदमा चल रहा है. इसी बीच तबीयत खराब होने के कारण जेल प्रशासन ने नौ मार्च को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा था. वह मेडिसीन विभाग के डॉ बीके सिन्हा के यूनिट में भर्ती था. उसकी निगरानी में दो पुलिस के जवान तैनात किये गये थे. जहां उसका इलाज चल रहा था. इसी क्रम में वह फरार हो गया. कैदी के फरार होने की सूचना पाते ही बेनीपुर एसडीपीओ अंजनी कुमार ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को उसकी गिरफ्तारी के कड़े निर्देश दिये हैं.