भाजपा की बैठक में लिये गये कई निर्णय
जाले . आगामी 14 अप्रैल को पटना गांधी मैदान में होने वाले विराट कार्यकर्त्ता समागम कार्यक्रम की तैयारी और सदस्यता अभियान को गति देने के लिए रविवार को राढ़ी मध्य विद्यालय के प्रांगण में भाजपा प्रखंड कार्यकर्त्ताओं की बैठक हुई़ इसमें प्रत्येक बूथ सेे दस कार्यकर्त्ता पटना जायेंगे. पटना जाने वाले सभी कार्यकर्त्ताओं का पंजीकरण […]
जाले . आगामी 14 अप्रैल को पटना गांधी मैदान में होने वाले विराट कार्यकर्त्ता समागम कार्यक्रम की तैयारी और सदस्यता अभियान को गति देने के लिए रविवार को राढ़ी मध्य विद्यालय के प्रांगण में भाजपा प्रखंड कार्यकर्त्ताओं की बैठक हुई़ इसमें प्रत्येक बूथ सेे दस कार्यकर्त्ता पटना जायेंगे. पटना जाने वाले सभी कार्यकर्त्ताओं का पंजीकरण किया जायेगा जिसका शुल्क दस रुपया है़ इसमें 1 अप्रैल से 6 अप्रैल तक सभी पंचायतों में बूथों पर सभा का आयोजन करने को कहा गया़ 30 मार्च को जाले के जालेश्वरी स्थान परिसर में बूथ स्तर के संगठन की नीव खड़ा करने के लिए सभा का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रदेश स्तर के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहेगें़ 14 अप्रैल के बाद सभी बूथ स्तर के संगठन प्रत्येक घरों में जा-जाकर प्रदेश सरकार की विफलता तथा केन्द्र सरकार की उपलब्धि एवं नीतियों को बतायेंगे. बैठक में पूर्व विधायक रामनिवास प्रसाद, भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य जीवेश कुमार प्रखंड प्रभारी अशोक नायक, अमित वर्मा, जयप्रकाश ठाकुर मुन्ना, चुन्नु ठाकुर, संजीव चौधरी आदि ने भाग लिया़ प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में संचालन प्रखंड महामंत्री मनमोहन मिश्र मनोहर ने किया़