दंत चिकित्सा शिविर आयोजित
दरभंगा. इंडियन डेंटल एसोसिएशन मिथिलांचल ब्रांच एवं स्माइल डेंटल केयर की ओर से रविवार को मुफ्त दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन करहटिया स्थित मदरसा इस्लामिया में किया गया. शिविर का उद्घाटन मो. अबु शदमा ने किया वहीं मरीजों का ईलाज डा. शाहिद जमा अहमद एवं डा. संतोष कुमार वर्मा ने किया. चिकित्सों ने बताया कि […]
दरभंगा. इंडियन डेंटल एसोसिएशन मिथिलांचल ब्रांच एवं स्माइल डेंटल केयर की ओर से रविवार को मुफ्त दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन करहटिया स्थित मदरसा इस्लामिया में किया गया. शिविर का उद्घाटन मो. अबु शदमा ने किया वहीं मरीजों का ईलाज डा. शाहिद जमा अहमद एवं डा. संतोष कुमार वर्मा ने किया. चिकित्सों ने बताया कि पॉयरिया एवं सेंसीटीविटी मरीजों की संख्या अधिक रही. मौके पर मदरसा के प्रधानाध्यापक मौलाना अल्लाभ, मो. इद्रीस, ओबैद अहमद हाशमी, हमीदा असगरी सहित अन्य मौजूद थे.