दरभंगा . इंडियन एसोसिएशन आफ लॉयर बिहार चैप्टर की बैठक रविवार को बहुद्देशीय भवन में हुई. जिसमें पूरे बिहार से आये अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया. बैठक में अधिवक्ताओं ने इलाहाबाद कोर्ट प्रांगण में पुलिस द्वारा गोली मारकर निर्मम हत्या की तीव्र भर्त्सना करते हुए पूरे अधिवक्ता समाज न्यायिक व्यवस्था के खिलाफ बताया. सदस्यों ने कहा कि इस घटनाक्रम ने बिहार के अधिवक्ताओं को उद्वेलित कर दिया है. इसके विरोध में दरभंगा सहित समूचे बिहार के अधिवक्ताओं से कार्य बहिष्कार का आह्वान किया गया. महासचिव रामजीवन प्रसाद सिंह ने कहा कि संगठन केंद्र व उत्तर प्रदेश की सरकार से मृत अधिवक्ता के परिजन को 50 लाख रुपये देने की मांग करती है. साथ ही राज्य सरकार से अधिवक्ता व न्यायिक पदाधिकारियों व कर्मी को सुरक्षा देने की मांग की है. बैठक में निर्णय लिया गया कि बिहार न्यायपालिका के 100 वर्ष की उपलब्धियां, कमियां और कितनी जन उपयोगी रही इस पर प्रमंडल स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया जाय. बैठक की अध्यक्षता पटना हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा ने की. बैठक में चंद्रशेखर सिंह आजाद, लक्ष्मीकांत तिवारी, सत्य नारायण यादव, शंभू शरण सिंह, सुधीर कुमार, रामलला झा, सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी आदि अधिवक्ता उपस्थित थे.
मृत वकील को दें 50 लाख का मुआवजा
दरभंगा . इंडियन एसोसिएशन आफ लॉयर बिहार चैप्टर की बैठक रविवार को बहुद्देशीय भवन में हुई. जिसमें पूरे बिहार से आये अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया. बैठक में अधिवक्ताओं ने इलाहाबाद कोर्ट प्रांगण में पुलिस द्वारा गोली मारकर निर्मम हत्या की तीव्र भर्त्सना करते हुए पूरे अधिवक्ता समाज न्यायिक व्यवस्था के खिलाफ बताया. सदस्यों ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement