15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुआरी फरार, तीन बाइक जब्त

केवटी. थाना क्षेत्र के रनवे गांव स्थित फुलवारीशरीफ बगीचा से जुआरियों को पकड़ने गयी पुलिस के हाथ तीन लावारिस मोटरसाइकिल जब्त हुई. जुआरी के वहां होने की सूचना पर पहुंची पुलिस के हत्थे जुआरी तो चढ़े नहीं लेकिन वहां खड़ी की गयी तीन हीरो होंडा मोटरसाइकिल लावारिस हालात में मिली. थानाध्यक्ष ने इस संंबंध में […]

केवटी. थाना क्षेत्र के रनवे गांव स्थित फुलवारीशरीफ बगीचा से जुआरियों को पकड़ने गयी पुलिस के हाथ तीन लावारिस मोटरसाइकिल जब्त हुई. जुआरी के वहां होने की सूचना पर पहुंची पुलिस के हत्थे जुआरी तो चढ़े नहीं लेकिन वहां खड़ी की गयी तीन हीरो होंडा मोटरसाइकिल लावारिस हालात में मिली. थानाध्यक्ष ने इस संंबंध में पूछने पर कहा कि जब्त मोटरसाइकिल की छानबीन की जा रही है. जुआरियों को पकड़ने के लिए भी निर्देश दिये गये हैं. ठगी का आरोपी धराया केवटी . तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी करने वाले बहेड़ी थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी स्वामी ओम प्रकाश उर्फ संजय लाल को रैयाम थाने की पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. उसपर रैयाम थाना क्षेत्र के बंशारा गांव निवासी जयशंकर मिश्र ने 3 मार्च को तंत्र मंत्र के नाम पर मोटी रकम ठगी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. तबसे वह फरार चल रहा था. कलश शोभा यात्रा के साथ अष्टयाम संकीर्तन शुरू केवटी. स्थानीय अष्टयाम पूजा समिति के तत्वावधान में राम नाम धुन अष्टयाम की शुरुआत रविवार को कलश शोभा यात्रा के साथ आरंभ हुई. गांव के 501 कुंवारी कन्याओं ने नये-नये परिधानों मंे संज-संवरकर क्षेत्र के सिंहासा, इटहरवा, दडि़मा, रनवे व केवटी होते हुए बेहटा तालाब पहुंचकर कलश में जल भरा और पुन: यज्ञस्थल पर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. वैदिक कार्य पंडित विनय कुमार ने संपन्न कराया. इसके साथ ही अखंड राम नाम धुन जप संकीर्तन व अष्टयाम का शुभारंभ शुरू हो गया. इस कार्य में संजय कुमार गुप्ता, राजकिशोर मंडल, कमल मंडल, उपेंद्र गुप्ता आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें