सरकार की उपलब्धि लोगों तक पहुंचायें
बेनीपुर : प्रखंड एवं नगर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को बहेड़ा दुर्गा मंदिर परिसर में सुरेशकांत राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए बेनीपुर विधायक गोपालजी ठाकुर ने कहा कि 31 मार्च को सदस्यता अभियान समाप्त होने जा रहा है. कार्यकर्ता पूरे जोशो खरोस के साथ निर्धारित लक्ष्य पुरा करने का […]
बेनीपुर : प्रखंड एवं नगर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को बहेड़ा दुर्गा मंदिर परिसर में सुरेशकांत राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए बेनीपुर विधायक गोपालजी ठाकुर ने कहा कि 31 मार्च को सदस्यता अभियान समाप्त होने जा रहा है.
कार्यकर्ता पूरे जोशो खरोस के साथ निर्धारित लक्ष्य पुरा करने का प्रयास करें.
वहीं उन्होंने आगामी 14 अप्रैल को आयोजित कार्यकर्ता रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का भी आहृवान किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से नरेन्द्र मोदी की उपलब्धि एवं राज्य सरकार की नाकामी से आम लोगों को अवगत करावें तथा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जायें. बैठक में सोनू ठाकुर, राजीव कुमार झा, आशिष रंजन दास, विनोद राम, बबलू ठाकुर, राजनारायण महतो, मायानंद झा, रामपदारथ ठाकुर, मनोज कुमार झा, कृष्ण प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे. गौड़ाबौराम : भाजपा प्रखंड अध्यक्ष इंद्रेश झा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें कहा गया कि 14 अप्रैल को प्रत्येक बूथ पर पांच पांच कार्यकर्ता बनायें.
छह वारंटी गिरफ्तार
कुशेश्वरस्थान पूर्वी : विभिन्न कांडों में एस ड्राइव के दौरान रविवार को 6 लोगों को गिरफ्तार कर बेनीपुर न्यायालय भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंत ने बताया कि 302 के अभियुक्त एवं 109/14 के रामचंद्र राय, श्रवण राय व ओम प्रकाश राय तीनों चौथिया गांव के निवासी हैं.
वहीं मधुबन के कांड संख्या 119/14 के माकेश्वर यादव, वारंटी राधेश्याम यादव, नुनूलाल उर्फ नुनू बाबू यादव, कासिमपुर को गिरफ्तार क र जेल भेज दिया गया.