3000 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम
मैट्रिक परीक्षा : शहर में बनाये गये 29 केंद्र, सुदूर ग्रामीण इलाके से पहुंचने लगे छात्र मैट्रिक की परीक्षा 17 मार्च से शुरू हो रही है. शहर के 29 केंद्रों पर 30,000 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. उनके साथ अभिभावक भी रहेंगे. 24 मार्च तक परीक्षा चलेगी. छात्रों को ठहरने, खाने आदि को लेकर शहर में होटल, […]
मैट्रिक परीक्षा : शहर में बनाये गये 29 केंद्र, सुदूर ग्रामीण इलाके से पहुंचने लगे छात्र
मैट्रिक की परीक्षा 17 मार्च से शुरू हो रही है. शहर के 29 केंद्रों पर 30,000 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. उनके साथ अभिभावक भी रहेंगे. 24 मार्च तक परीक्षा चलेगी. छात्रों को ठहरने, खाने आदि को लेकर शहर में होटल, लॉज व मकान लेने की व्यवस्था शुरू हो गयी है. शहर में अचानक 50000 से अधिक लोगों का दबाव बढ़ने से चारों तरफ जाम की समस्या भी देखी गयी. वहीं पहले से सीबीएसइ दसवीं व बारहवीं के परीक्षार्थी का परीक्षा केंद्र भी शहर में अवस्थित है.
दरभंगा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2015, 17 मार्च से शुरू होगी. शहर के 29 केंद्रों पर 30 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. इन परीक्षार्थियों के साथ उनके अभिभावकों को शहर में अपने ठौर ठिकानों की तलाश में देखा जा रहा है, कुछ अपने संबंधियों की खोज खबर ले रहे हैं, तो कुछ होटल, लॉज आदि का आशियाना बनाने के प्रयास में हैं.
शहर से सुदूरवर्त्ती इलाके के परीक्षार्थियों को सुकून से परीक्षा दिलाने की लालसा लिए अभिभावक अपनी जेबें ढीली करने से परहेज में नहीं दिखते. उनका मानना है कि उनके बच्चों के लिए सफलता क पहली सीढ़ी यह बोर्ड परीक्षा है. इसलिए वे प्रत्येक दिन आने जाने की परेशानी एवं जाम से परीक्षा छूटने की भय से बचना चाहते हैं. इन कमजोरियों को भांप होटल लॉज आदि के मालिक भी इस समय को अधिक से अधिक राशि बतौर भाड़ा वसूलने में लगे हैं.
वहीं नजदीक के परीक्षार्थी 8-10 का समूह बनाकर चारपहिया वाहन से सीधे परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की योजना पर काम करते देखे जा रहे हैं. बहादुरपुर, हनुमाननगर, केवटी, सिंहवाड़ा, जाले, बेनीपुर, बहेड़ी आदि नजदीक प्रखंडों के सटे क्षेत्र के ज्यादातर परीक्षार्थियों में इसी तरह की मानसिकता है कि घर से ही परीक्षा कें द्र पर पहुंचे. इसके पीछे नये जगहों के खाना पानी से परहेज को कारण बताया जा रहा है. बहरहाल इस बार के मैट्रिक परीक्षा में करीब 60 हजार परीक्षार्थी व अभिभावक का अतिरिक्त दबाव विभिन्न सड़कों पर होगा.
बिरौल व बेनीपुर अनुमंडल मुख्यालय पहुंचने लगे परीक्षार्थी
बिरौल व बेनीपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित पांच पांच परीक्षा केंद्रों पर करीब 5-5 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसक ो लेकर अनुमंडल मुख्यालय स्थित परीक्षा केंद्रों के नजदीक के ठिकानों पर परीक्षार्थियों के पहुंचना शुरू हो गया है. अपने सगे संबंधियों के यहां ठहरने के जुगाड़ में कई अभिभावकों को पहुंचते देखा गया. वहीं इन इलाकों में होटलों आदि की कमी की वजह से अस्थायी तौर पर भी व्यवस्था में अभिभावक जुट गये हैं.
बढ़ने लगे सब्जियों के दाम
मैट्रिक परीक्षा को लेकर शहर में करीब 50 हजार लोगों के अतिरिक्त आवागमन को देखते हुए हरी सब्जियों के दाम बढ़ने शुरू हो गये हैं. रविवार को मटर, सहजन, सीम, परवल, टमाटर, बैगन आदि के दाम में औसतन 5-10 रुपये प्रतिकिलो की बढ़ोतरी रही. शनिवार को इन सब्जियों के भाव में अचानक वृद्धि हो गयी.
शहर के विभिन्न सब्जी मंडियों में स्थायी निवासी को पूरे सप्ताह की सब्जी खरीदते देखा गया. इनमें इस बात की आशंका थी की सामान्य आपूर्त्ति से एकाएक मांग में वृद्धि को लेकर इनके मूल्यों में एकाएक उछाल नहीं आ जाये. वहीं शहर के होटलों व रेस्तराओं में भी आगामी परीक्षा को लेकर अतिरिक्त भोजन बनाने की योजनाओं पर काम करते देखा गया. रविवार को मटर 40 किलो, सहजन एवं भिंडी 100-100 रुपये किलो, परवल 60 रुपये किलो बिक रहे थे.