वार्ड सदस्य संघ ने धरना देकर मांगा तीन हजार मासिक भत्ता
दरभंगा. वार्ड सदस्य संघ ने 11 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय पर दो दिवसीय धरना वार्ड सदस्य संघ के उपाध्यक्ष उपेंद्र पंडित के नेतृत्व में दिया. धरना को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार महतो ने कहा कि प्रखंड में व्यापक रुप से लूट मची है. जिसकी जांच अविलंब की […]
दरभंगा. वार्ड सदस्य संघ ने 11 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय पर दो दिवसीय धरना वार्ड सदस्य संघ के उपाध्यक्ष उपेंद्र पंडित के नेतृत्व में दिया.
धरना को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार महतो ने कहा कि प्रखंड में व्यापक रुप से लूट मची है. जिसकी जांच अविलंब की जाय. बहादुरपुर देकुली पंचायत के इंदिरा आवास सहायक के द्वारा बड़े पैमाने पर चयन सूची की अवहेलना की जा रही है. वार्ड सदस्यों को मासिक भत्ता तीन हजार रुपये देने की मांग भी कर रहे थे.
प्रखंड क्षेत्र के 23 पंचायतों में वंचित लोगों को राशन कार्ड का वितरण करने, कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि वार्ड सदस्यों की अनुशंसा पर देने आदि मांग प्रमुख है. धरना में राजकुमार दास, रघुनाथ सिंह, संजय पंडित, बुलचुन पासवान, शिवकु मार राम, रामप्रवेश राम, चमेली देवी, मो. आलम, मो. जाकीर, सकिर हुसैन, रमेश पासवान, एकबाल सदा आदि मौजूद थे.