सीडीपीओ ने किया आधा दर्जन केन्द्रों का निरीक्षण
बहेड़ी. सीडीपीओ मिनाक्षी प्रभा ने सोमवार को ईनाई पंचायत के आधे दर्जन आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया. केन्द्र संख्या 90,91, 93, 95, 97 एवं 86 पर बच्चों की उपस्थिति कम पायी गयी. दिन के दो बजे केन्द्र संख्या 94 पर निरीक्षण के क्रम में बच्चे नहीं दिखाई पड़े. वहां मौजूद सेविका ने बताया कि […]
बहेड़ी. सीडीपीओ मिनाक्षी प्रभा ने सोमवार को ईनाई पंचायत के आधे दर्जन आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया. केन्द्र संख्या 90,91, 93, 95, 97 एवं 86 पर बच्चों की उपस्थिति कम पायी गयी. दिन के दो बजे केन्द्र संख्या 94 पर निरीक्षण के क्रम में बच्चे नहीं दिखाई पड़े. वहां मौजूद सेविका ने बताया कि मौसम खराब रहने के कारण यहां आये बच्चे कुछ देर पहले चले गये. केन्द्र संख्या 97 पर शिकायत की गयी की पिछले शुक्रवार को बच्चों को अंडे नहीं दिये गये. सीडीपीओ ने कहा कि इसको लेकर सेविका से जवाब तलब किया जायेगा. टीएचआर वितरण नहीं होने को लेकर पूछने पर उन्होंने कहा कि कुछ कारणों से सभी केन्द्रों पर राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण आज इसका वितरण नहीं किया जा सका. जिला से तिथि निर्धारित होने के बाद वितरण किया जायेगा. उल्लेखनीय है के पूरे जिले में सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर प्रत्येक महीने के 15 तारीख को टीएचआर वितरण की तिथि निर्धारित है. 15 को रविवार होने की वजह से अगले दिन टीएचआर लेने आये लाभुक प्रखंड के सभी केन्द्रों से बैरंग वापस हो गये.