नियोजन समिति ने छह शिक्षकों को किया स्थानांतरित

दरभंगा. शहवाजपुर के पंचायत शिक्षक नियोजन समिति ने छह नियोजित शिक्षकों को स्थानांतरित कर दूसरे विद्यालय में भेजा है. समिति की पिछले माह 28 फरवरी को आयोजित बैठक में प्रस्ताव संख्या दो के आलोक में यह निर्णय लिया गया. इनमें प्राथमिक विद्यालय मब्बी बेलौना में पदस्थापित सबीहा खातून को नयी जगह प्रावि चकजमाल में स्थानांतरित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 9:03 PM

दरभंगा. शहवाजपुर के पंचायत शिक्षक नियोजन समिति ने छह नियोजित शिक्षकों को स्थानांतरित कर दूसरे विद्यालय में भेजा है. समिति की पिछले माह 28 फरवरी को आयोजित बैठक में प्रस्ताव संख्या दो के आलोक में यह निर्णय लिया गया. इनमें प्राथमिक विद्यालय मब्बी बेलौना में पदस्थापित सबीहा खातून को नयी जगह प्रावि चकजमाल में स्थानांतरित किया गया है.

इसी तरह नाहिद परवीन को मब्बी बेलौना से चकजमाल, मो रिजवी को गेहूंमी कोठिया से चकजमाल खतवे टोला, हरिनंदन यादव को महथा पोखर से मब्बी बेलौना स्कूल में भेजा गया है. वहीं प्रावि मधुपुर से कंचनवाला को महथा पोखर एवं कृष्ण कुमार पंकज को मब्बी बेलौना से महथा पोखर प्रावि में किया गया है.

पंचायत सचिव रामदिनेश राय ने बताया कि इसकी सूचना सभी शिक्षकों को भेज दिया गया है. वहीं स्थानीय मुखिया मदन कुमार मंडल ने बताया कि संबंधित विद्यालय के प्रधान शिक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बीइओ को भी जानकारी दे दी गयी है. सभी शिक्षक अपने नये विद्यालयों में योगदान के पश्चात अधोहस्ताक्षरी को प्रतिवेदन अवश्य उपलब्ध करा दें.

Next Article

Exit mobile version