पीआरएस से राशि वसूली का डीएम ने दिया आदेश
बिरौल. सोनपुर पघारी पंचायत में चले मनरेगा योजना की जांच में अनियमितता पाये जाने पर डीएम कुमार रवि ने पीओ को राशि रिकवरी का आदेश दिया है. मालूम हो कि वर्ष 13 एवं 14 के योजना संख्या 5 में पोखर उड़ाही में सीओ ने शिकायत आवेदन पर जांच किया था. इस दौरान कार्य में लूट […]
बिरौल. सोनपुर पघारी पंचायत में चले मनरेगा योजना की जांच में अनियमितता पाये जाने पर डीएम कुमार रवि ने पीओ को राशि रिकवरी का आदेश दिया है. मालूम हो कि वर्ष 13 एवं 14 के योजना संख्या 5 में पोखर उड़ाही में सीओ ने शिकायत आवेदन पर जांच किया था. इस दौरान कार्य में लूट खसोट का मामला उजागर हुआ था. जिसकी रिपोर्ट सीओ ने डीएम को सौंपा. मामले को गंभीरता से लेते हुये रोजगार सेवक से राशि रिकवरी कर मनरेगा कार्यालय में एक सप्ताह के अंदर जमा करने का आदेश निर्गत किया है. जमा करने की नही स्थित में नीलाम पत्र वाद दर्ज की जायेगी. साथ ही रोजगार सेवक की नौकरी से बर्खास्तगी भी हो सकती है. उक्त पंचायत में उस समय रोजगार सेवक रजनीश कुमार थे. इधर, मनरेगा कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीण रंजीत कुमार झा ने शिकायत दर्ज करायी थी. इस मामले को लेकर मनरेगा विभाग में कोहराम मच गया है. कई ऐसे पंचायत है जिनसे अनियमितता के मामले में राशि की वसूली हो सकती है.