सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हुए पुरस्कृत

फोटो- फारवर्ड बेनीपुर. छात्र जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेल का भी उतना ही महत्व है, जितनी पढ़ाई का. उक्त बातें सोमवार को स्थानीय मदर टेरेसा एकेडमी पर वार्षिक खेलोत्सव में सर्वश्रेष्ठ स्थान पाने वाले टीम के छात्रों के बीच शील्ड प्रदान करने के दौरान बेनीपुर डीसीएलआर मो अतहर ने कही. उन्होंने छात्रों को नसीहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 10:03 PM

फोटो- फारवर्ड बेनीपुर. छात्र जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेल का भी उतना ही महत्व है, जितनी पढ़ाई का. उक्त बातें सोमवार को स्थानीय मदर टेरेसा एकेडमी पर वार्षिक खेलोत्सव में सर्वश्रेष्ठ स्थान पाने वाले टीम के छात्रों के बीच शील्ड प्रदान करने के दौरान बेनीपुर डीसीएलआर मो अतहर ने कही. उन्होंने छात्रों को नसीहत देते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में भी काफी संभावना है. इसके माध्यम से भी छात्र अपना एवं देश का नाम रौशन कर सकता है. सोमवार को विद्यालय खेल मैदान में इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच विद्यापति हाउस एवं विवेकानंद हाउस के बीच खेला गया. विद्यापति हाउस ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए विवेकानंद हाउस ने निर्धारित ओवर में 109 रन बनाया. जवाब में उतरे विद्यापति हाउस के टीम ने निर्धारित ओवर में लक्ष्य को पूरा कर मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच लव कुमार को तथा मैन ऑफ द सीरिज तथा वेस्ट वैटिंग के लिए अब्दुल्ला खान तथा बेस्ट वॉलिंग के लिए मोनाजिर शेख को कप प्रदान किया गया.

Next Article

Exit mobile version