शौचालय निर्माण के लिए चलेगा जागरूकता अभियान
दरभंगा. राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के तहत शौचालय निर्माण को लेकर 16-22 तक आयोजित किये गये ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता जागरूकता सप्ताह को लेकर विचार संगोष्ठी आयोजित की गयी. विकास भवन के सभागार में सोमवार को पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता संजय दूबे की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी में अभियान की सफलता को लेकर विचार-विमर्श किया. गोष्ठी […]
दरभंगा. राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के तहत शौचालय निर्माण को लेकर 16-22 तक आयोजित किये गये ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता जागरूकता सप्ताह को लेकर विचार संगोष्ठी आयोजित की गयी.
विकास भवन के सभागार में सोमवार को पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता संजय दूबे की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी में अभियान की सफलता को लेकर विचार-विमर्श किया. गोष्ठी में शौचालय निर्माण की परेशानियां, दी जानेवाली प्रोत्साहन राशि, जागरूकता आदि पर विचार कर पंचायत व प्रखंड स्तर पर जागरूकता रैली निकालने का निर्णय लिया गया.
वहीं निगम क्षेत्र में 18 को ई रिक्शा द्वारा स्वच्छता रथ को समाहरणालय से रवाना करने की बात कही गयी. यह रथ निगम के 48 वार्डों में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगा. गोष्ठी में पंचायतों के मुखिया के साथ-साथ विभाग के प्रखंड समन्वयक भी मौजूद थे. इसके अलावा जिला के समन्वयक मो हसनैन अनवर व अन्य कनीय अभियंता मौजूद थे.