पैक्स चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में

बहेड़ी . पैक्स उपचुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी अंतिम चरण में है. 20 मार्च को यहां 6 पैक्सों के अध्यक्ष एवं सदस्यों को चुनने के लिए 8853 मतदाता वोट डालेंगे. अध्यक्ष पद के 26 व सदस्य के 22 प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की जी-तोड़ कोशिश कर रहे हैं. इनाई के अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 9:03 PM

बहेड़ी . पैक्स उपचुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी अंतिम चरण में है. 20 मार्च को यहां 6 पैक्सों के अध्यक्ष एवं सदस्यों को चुनने के लिए 8853 मतदाता वोट डालेंगे. अध्यक्ष पद के 26 व सदस्य के 22 प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की जी-तोड़ कोशिश कर रहे हैं. इनाई के अध्यक्ष के 3, समधपुरा से 4, बहेड़ी पूर्वी से 7, अटहर उ0 से 2, हावीडीह उ0 से 4 एवं सुसारी तुर्की से 6 प्रत्याशी मैदान में हैं. हावीडीह उ0 एवं सुसारी से सदस्य के लिए भी 22 प्रत्याशी मौदान में डटे हैं. अन्य पैक्सों से सदस्य के निर्विरोाध चुने जाना तय है. कारण यहां से सभी पदों पर एक-एक प्रत्याशी ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया था. इसी तरह चकवा भड़वाड़ी पैक्स से अध्यक्ष सहित सदस्योें के लिए एक-एक प्रत्याशी के खड़ा रहने की वजह से इन्हे भी निर्विरोध चुने जाने का प्रमाण पत्र मिल जाएगा. 19 मार्च को मतदान कर्मियों को प्रखंड मुख्यालय से 16 बूथों पर रवाना किया जाएगा. इसकी व्यवस्था में प्रशासन लगा है.

Next Article

Exit mobile version