दुर्घटना जोन बना एकमीघाट
सड़क किनारे बालू व गिट्टी रखे जाने से हो रही घटनाबहादुरपुर. थाना क्षेत्र के सैदनगर से एकमीघाट के बीच आये दिन लगातार सड़क दुर्घटना होती रहती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार हो रही सड़क दुर्घटना का मूल कारण सड़क किनारे बालू, गिट्टी के दुकानदारों के कारण घटना होती रहती है. इसके लिए पुलिस […]
सड़क किनारे बालू व गिट्टी रखे जाने से हो रही घटनाबहादुरपुर. थाना क्षेत्र के सैदनगर से एकमीघाट के बीच आये दिन लगातार सड़क दुर्घटना होती रहती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार हो रही सड़क दुर्घटना का मूल कारण सड़क किनारे बालू, गिट्टी के दुकानदारों के कारण घटना होती रहती है. इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है. ज्ञात हो जो गत वर्ष पूर्व तीन चार सड़क दुर्घटना अबतक हो चुकी है. इसका मुख्य कारण है सड़क के दोनों ओर बालू व गिट्टी गिराने से आमलोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. पुलिस व जिला प्रशासन सहित निगम प्रशासन अगर हार्डवेयर विक्रेता को सड़क किनारे बालू व गिट्टी गिराने से मना करें तो दुर्घटना को टाला जा सकता है.